
पारिवारिक विवाद के चलते माँ का बचाव करने आई पुत्री पर पिता ने किया धारदार दराते से हमला
हमले पुत्री हुई गंभीर रूप से घायल प्रारम्भिक उपचार के बाद किया इंदौर रैफर
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साला में जमीन बेचने की बात पर पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी पर हंमला कर रहे पिता ने बीच बचाव के लिये आई अपनी ही पुत्री पर धारदार हथियार से हंमला कर दिया। गंभीर घायल युवती को सनावद सिविल अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के इंदौर रैफर किया गया।
परिजन उसे नगर के मोरी अस्पताल मे लेकर गये किन्तु प्रियल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने वहाँ से उसे तुरंत ही इंदौर रैफर कर दिया अब इन्दौर में प्रियल का उपचार जारी है। साला गांव के लोकेंद्र सिंह का जमीन बेचने को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। बीती रात विवाद के चलते लोकेंद्र सिह ने अपनी पत्नी पर प्राणघातक हंमला करने के दौरान बीच बचाव करने आई 25 वर्षीय पुत्री प्रियल लहूलुहान हो गई।
पीठ पर प्रियल को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही बडवाह एसडीओपी अर्चना रावत, सनावद टीआई रामेश्वर ठाकुर ने सनावद सिविल अस्पताल पहुंचकर युवती के बयान दर्ज किये। पिता के द्रवारा अपनी पुत्री पर प्राणघातक हंमले से हडकंप मच गया। सनावद पुलिस ने आरोपी पिता को राउंडअप कर लिया है।
थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि युवती के बयान दर्ज किये गये है। प्रियल ने बताया की जमीन बेचने के पारिवारिक विवाद पर पिता ने मां पर हंमला करने के समय बीच बचाव करने के दौरान धारदार दराते से हंमले में घायल हो गई। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। आरोपी लोकेंद्र को राउंडअप कर लिया गया है।