चन्दन मिश्रा युवा समाजसेवी, 125 वैशाली , विधानसभा क्षेत्र
चन्दन मिश्रा युवा समाजसेवी, 125 वैशाली , विधानसभा क्षेत्र
राहुल मिश्रा ।
वैसे तो चुनाव के समय में आजकल का जो भौकाली युग है उससे हटकर इस व्यक्ति का पहचान ही कुछ अलग है विभिन्न विधान सभा में आप सभी ने देखा होगा कि चुनाव से तीन या चार माह पहले बड़का बड़का पूंजीपति लोग विधानसभा में टिकट के लिए एक्टिव होते हैं और चुनावी प्रलोभन उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के होता है दर्जनों गाड़ियों का काफिला होता है ताकि प्रदेश नेतृत्व को उनके बनावटी रूप पर विश्वास हो जाए और उनको पार्टी टिकट दे दे।
पर मैं बात कर रहा हूं चन्दन मिश्रा जी के बारे में जो की एक स्वच्छ छवि के युवा नेता युवा समाजसेवी जिस पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है ना कोई आपराधिक रिकॉर्ड है ना ही किसी तरह का अन्य प्रकार का, जिससे आप कह सकते हैं कि यह नेता किसी पार्टी के टिकट के हकदार नहीं हो सकता बिहार का तो दुर्भाग्य है कि अधिकतर बनावटी लोगों को टिकट भौकाल एवं जाति के नाम पर दे दिया जा रहा है पर आम जनता जो जमीनी स्तर पर है जिसको राजनीति से दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं है उसे अगर पूछा जाए तो वह बता देगा की पार्टी जिसको टिकट दे रही है आखिर वह कैसा नेता है।
हम बात कर रहे हैं चन्दन मिश्रा के बारे में तो आप सभी को बताते हुए खुशी की अनुभूति हो रही है कि लगभग हर जाति धर्म के लोगों में इनका एक स्वच्छ छवि का न केवल पहचान है बल्कि अपनापन की भावना से बिना दिखावटी सेवा देने का कार्य करते हैं समाजसेवी कैसा होता है आप वैशाली विधानसभा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर तक या कहें तो अन्य जिलों में भी इनका चर्चा है और जितना सभी जाति के लोगों को मान सम्मान उनके द्वारा दिया जाता है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा वैशाली में जो निस्वार्थ भाव से लगातार हर वर्ष सेवा देने का कार्य करता है यह नहीं की चुनाव के समय है तो सेवा मिला चुनाव खत्म सेवा समाप्त।
श्री चन्दन मिश्रा जी लगभग कई सालों से बीजेपी पार्टी से जुड़े हैं और कई सालों से आम जनता की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं और वह भी बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव किये हुए , मैं नरेन्द्र मोदी जी से यही कहूंगा कि एक बार आप इस महान व्यक्तित्व के धनी अपने कार्यकर्ता पर विश्वास करें और 125 वैशाली, विधानसभा से नेतृत्व करने का मौका दें पूरा वैशाली जानता है कि आप निराश नहीं होंगे। जो व्यक्ति अपने क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र के लोगों का भी सेवा करता हो चाहे वह आर्थिक सेवा हो या सामाजिक सेवा हो ऐसे व्यक्तित्व के धनी सामाजिक जीवन जीने वाले व्यक्ति को एक बार अवश्य सेवा का मौका दें हमारे जैसे हजारों लोगों का विशेष आग्रह है।