
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाती है स्माइल ट्रेन -स्वामी मुक्तिनाथानन्द
लखनऊ. संवाददाता अमित चावला.
लखनऊ.स्माइल ट्रेन, जो कि निःशुल्क क्लेफ्ट केयर का समर्थन करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय बच्चों की चैरिटी है 6 से 8 सितंबर, 2025 से विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा होटल हयात रिजेन्सी में पोषण कार्यशाला शुरू किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पवित्र त्रिमूर्तियों को पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. डॉ. अमित अग्रवाल और डॉ. ऋचा श्रीवास्तव द्वारा मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया.
स्माइल ट्रेन पोषण कार्यक्रम के इस संवादात्मक सत्र का उद्घाटन होटल हयात रिजेन्सी, गोमती नगर में संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द के कर कमलों से हुआ. स्वामीजी ने कटे-फटे होठ व तालू के बच्चों के माता-पिता को बच्चों के उचित विकास के लिए सही पोषण के महत्व के बारे में बताया.
पोषण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती लीला नेगी इमाम, वरिष्ठ निदेशक-कॉम्प्रिहेंसिव क्लेफ्ट केयर प्रोग्राम्स, स्माइल ट्रेन इंडिया ने माता-पिता को घर पर ही बच्चों की देखभाल के बारे में बताया. उपरोक्त संवादात्मक सत्र होटल हयात रिजेन्सी, गोमती नगर में स्वामी मुक्तिनाथानन्द के मार्गदर्शन और निर्देशन में आयोजित किया गया.
परियोजना निदेशक (स्माइल ट्रेन) डॉ0 अमित अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रो0 एस.डी. पाण्डेय और पोषण सलाहकार और कार्यक्रम पर्यवेक्षक डॉ0 नीता भार्गव, विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी ने भी कार्यक्रम में आये लोगो को संबोधित किया और बच्चों के माता-पिता का मार्गदर्शन किया.
धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की डॉ. नीता भार्गव, विभागाध्यक्ष, बाल रोग एवं नवजात विज्ञान विभाग द्वारा किया गया.