
आदर्श नगर कॉलोनी स्थित अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में हुआ प्रदोष के अवसर पर लघु रुद्राभिषेक।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
आदर्श नगर कॉलोनी स्थित अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में
प्रदोष के अवसर पर हुआ लघु रुद्राभिषेक।
बड़वाह। इंदौर रोड स्थित आदर्श नगर कॉलोनी के श्री अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में प्रदोष के अवसर पर आचार्य
श्री रितेश जी शर्मा के सानिध्य में भगवान शंकर का लघु रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान पंडित श्री द्वारका प्रसाद जी शर्मा, शुभम शर्मा एवं धनंजय शर्मा रहे।
अभिषेक कार्यक्रम 11 विद्वान ब्राह्मण पंडितों द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न किया गया। पूजा-अर्चना उपरांत भगवान शिव का मावा, भांग, फल-फूल एवं विविध मेवों से अलंकरण कर भव्य श्रृंगार किया गया। पंडित श्री द्वारका प्रसाद जी शर्मा ने बताया कि यह रुद्राभिषेक प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक लगातार चलता रहा।
कार्यक्रम के अंत में भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस पावन अवसर पर आदर्श नगर कॉलोनी सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।