Uncategorizedछत्तीसगढ़

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही।*

संवाददाता तिलक राम पटेल

⚜️ *एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही।*

तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल

⚜️ *अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।*

 

⚜️ *आरोपियों के कब्जे से 09 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,35,000 रूपये एवं 01 नग स्कुटी कीमती 60,000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 7000 रूपये कुल 2,02,000 रूपये (दो लाख दो हजार रूपये) की जप्त।*

 

⚜️ *Anti Narcoties Task Force कि टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस कि संयुक्त कार्यवाही।*

 

 

Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि

 

*थाना कोमाखान क्षेत्र में दिनांक 01.09.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति सवार एक स्कूटी में 01 बोरी के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये खरियार रोड कुर्रूमुडा उड़ीसा राज्य की ओर से नर्रा महासमुंद की ओर आ रहे हैं कि उक्त सूचना पर Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा नर्रा नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कि जा रही थी कि तभी ओडिशा की तरफ से एक सुजुकी स्कुटी क्रमांक CG 04 QG 9867 महासमुन्द छत्तीसगढ की तरफ आ रही थी जिसे नर्रा नाका में रोका गया। स्कुटी में 02 व्यक्ति सवार था।*

 

*जिससे नाम पता पूछने अपना नाम (01) रमेश बाघ पिता सहदेव बाघ उम्र 20 साल निवासी सिनापाली थाना नुवापाडा जिला नुवापाडा ओडिसा हाल पता भांठागांव रावतपुरा फेस नंबर 01 थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0 (02) देवेन्द्र जगत पिता स्व0 कलीराम जगत उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 जगन्नाथ नगर पंडरी थाना सिवील लाईन रायपुर जिला रायपुर छ0ग0 का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा ओड़िशा से आने का कारण व स्कुटी में क्या रखना पुछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगा टीम को संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। स्कूटी के सामने में 01 नग प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला एवं तौल कराने पर कुल जुमला 09 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपीयों से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर में बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपियों के द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के कब्जे से 09 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,35,000 रूपये एवं 01 नग स्कुटी 60,000 रूपये तथा 02 नग मोबाईल कीमती 7,000 रूपये कुल जुमला कीमती 2,02,000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।*

 

*यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!