
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर में बस और पिकअप की टक्कर पांच घायल एक को इंदौर रेफर किया कोल्ड ड्रिंक से भरी पिकअप हुई चकनाचू
शाजापुर के शहरी हाईवे पर कौटिल्य स्कूल के सामने शनिवार दो पर 2:00 बजे एक बड़ी दुर्घटना हुई यात्री बस और पिकअप वहां की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में हादसे में बस में सवार तीन यात्री और पिकअप में सवार दो युवक घायल हुए सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया पिकअप में सवार महूपुर निवासी समीर पिता साबिर की हालत गंभीर थी प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया