
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
लायंस क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक संजय चौकड़े और ठाकुरलाल बिरला सहित शिक्षकों को शॉल,श्रीफल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने अपने शैक्षणिक कार्य पर गर्व अनुभव करते हुए सेवाकाल के संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर लायंस क्लब सनावद सिटी के अध्यक्ष कमल पटेल,सचिव जयश्री महेश बिरले,संयोजक ममता अनिल चौधरी,कोषाध्यक्ष भावना शैलेन्द्र चौकड़े, श्रेया डॉक्टर कमलेश चौधरी,शालिनी पंकज जटाले,जाकिर अमि,श्याम महाजन,रंजना पटेल सहित सदस्य उपस्थित थे।