
आज नोबेलरे सोसाइटी की ओर से गणेश चतुर्थी और 12 रबीउलअव्वल के अवसर पर केजीएमयू में ईश्वर फाउंडेशन की कैंटीन में श्रीमती रवि कैंसर सहायता केंद्र के सहयोग से कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके तीमारदारों को निशुल्क भोजन का वितरण किया गया. भोजन में छोले, चावल , सब्जी,पूरी और मीठी बूंदी का वितरण किया गया जिसे तीमारदारों ने बहुत पसंद किया.इस कार्यक्रम में नोबेलरे फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट साहिल कुमार गौतम, ऑपरेशन हेड शुभम कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ज़ीशान अहमद, ट्रेजरर मेहदिया रिजवी और मनोज केसरवानी (प्रयागराज) आदि उपस्थित रहे.
ईश्वर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट और फाउंडर सपना जी और उनकी टीम ने नोबेलरे सोसाइटी के सदस्यों के काम की सराहना करते हुए इस इवेंट को सफल बनाया. नोबेलरे सोसाइटी के सदस्यों ने आगे भी इसी तरह कैंसर पीड़ितों और सभी जरूरतमंदों के लिए जीवन संवारने का प्रण लिया.