
प्राचार्य मनोज कुमार डड़सेना को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2024–25 से सम्मानित
केशकाल, जिला कोंडागांव, छत्तीसगढ़ |
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
प्राचार्य मनोज कुमार डड़सेना को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2024–25 से सम्मानित
केशकाल, जिला कोंडागांव, छत्तीसगढ़ |
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, केशकाल के श्री मनोज कुमार डड़सेना को वर्ष 2024–25 का राज्य स्तरीय राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका द्वारा प्रदान किया गया।
श्री डड़सेना को यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए नवाचारों, और विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया है।
उन्होंने अपने नेतृत्व में विगत चार वर्षों तक बोर्ड कक्षाओं का शत-प्रतिशत (100%) परिणाम सुनिश्चित किया है। साथ ही, वे खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तकनीकी शिक्षा (AI, रोबोटिक्स), और जीवन मूल्य आधारित शिक्षण को विद्यालय में प्रभावी रूप से लागू करते आ रहे हैं।
श्री डड़सेना के नेतृत्व में विद्यालय में आधुनिक तकनीकों का समावेश, व्यक्तिगत छात्र मार्गदर्शन, और समुदाय के साथ सशक्त जुड़ाव जैसी विशेष पहलें की गई हैं, जिससे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी संस्थान के रूप में उभरा है।
विद्यालय परिवार, विद्यार्थी, अभिभावक एवं क्षेत्रीय समाज उनकी इस उपलब्धि पर गर्व प्रकट करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दे रहे हैं।