E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर नातिया मुशायरे का आयोजन

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद/ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन इस्लाम चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में शानदार ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन बुधवार की रात्रि को किया गया।मुशायरे में देश के सुविख्यात एवं जाने-माने शायरों सतलज राहत इंदौरी (इंदौर),ताबां जियाई (सनावद), जमील असगर,शउर आशना,खलील असद,अब्दुल्ला अमजद (बुरहानपुर),इमरान अरशद (जलगांव), शारिक अली शारीक (खरगोन),रेहान मिर्जा,शहजाद अनवर(सनावद) ने शिरकत की और अपने नाते कलाम और शेर पढ़कर श्रोताओं से खूब दाद बटोरी।मुशायरे के दौरान बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के बच्चे,युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे। मुशायरा देर रात तक जारी रहा। मुशायरे का कुशल संचालन शायर कयामुद्दीन कयाम (खरगोन) ने किया। इस दौरान मुशायरे के संयोजक हाजी शेख आफताब,अंजुमन इस्लाम चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक,सचिव अबरार अशरफी,अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर शेख साकेरीन अशरफी,सेक्रेटरी जर्रार अहमद,आमिर बेग,सैयद उम्मेद अली, ताहिर बेग, जिया शेख सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!