संस्कृति स्कूल के छात्रों ने बनाई गणेश जी की अनोखी आकृति 20 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा वायरल वीडियो
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर आष्टा का नाम हुआ रोशन
प्रधानाचार्य और उपप्राचार्य ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा
✨ गणेश चतुर्थी पर खास प्रस्तुति
गणेश चतुर्थी पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई जाती है। इसी अवसर पर आष्टा के संस्कृति विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान गणेश की अनोखी श्रंखला आकृति तैयार की, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।
🌍 20 मिलियन से ज्यादा लोग बने गवाह
यह वीडियो अब तक 20 मिलियन से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है। आष्टा क्षेत्र का यह वीडियो अब तक का सबसे वायरल वीडियो बन चुका है।
👏 हर तरफ से हो रही प्रशंसा
भगवान गणेश की अनोखी आकृति को देखकर हर कोई इसकी प्रशंसा व सराहना कर रहा है। विद्यालय के उपप्राचार्य महेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में छात्रों ने बेहद अल्प समय में यह अद्भुत आकृति तैयार की।
विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय ने वायरल वीडियो पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि –
> “यह हमारे छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता का परिणाम है। इस वीडियो को इतना प्यार देने वाले सभी लोगों का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
👉 यह उपलब्धि न सिर्फ संस्कृति विद्यालय बल्कि पूरे आष्टा क्षेत्र के लि
ए गौरव की बात है।