
नैनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र कुमार भलावी।
नैनपुर जिला मडंला जिले के ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर के नागरिको के द्वारा दिनांक 01.सितंबर.2025 को थाना नैनपुर अन्तर्गत ग्राम भैंसवाही में अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया उक्त ज्ञापन के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला श्री रजत सकलेचा को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया ।
थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा स्वयं की टीम के साथ दिनांक 02.सितंबर 2025 को ग्राम भैंसवाही जाकर अवैध शराब के संबंध में रेड की गयी । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी फागूलाल मरावी पिता रमेश प्रसाद मरावी उम्र 32 साल निवासी ग्राम भैंसवाही के कब्जे से 07 लीटर हाथभट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1050 रूपये की बिक्री करने हेतु अवैध रूप से रखी होना पायी गयी आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 400/25 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । नागरिको से चर्चा कर सूचना देने हेतु थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु बताया गया । अवैध शराब बिक्री होने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी ।
टीम मे शामिलः- निरी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उपनिरी. रमेश इंगले, प्र.आर.41 राजेश उइके,प्र.आर. 84 जगदीश मसराम, आर. 427 ओमप्रकाश , 628 नीरज ,आर. 696 मुकेश राहंगडाले, म.आर.203 सुमन उइके , आर. 610 रंजीत उलाडी की कार्यवाही मे भूमिका रही ।
विनय नामदेव की रिपोर्ट