
धूम धाम से निकला राधारमण सरकार का डोल
श्री राधारमण मंदिर फीनिक्स टाऊन केलोद हाला इंदौर में भाद्रपक्ष शुक्ल एकादशी जल झूलनी ग्यारस पर राधारमण मंदिर से भगवान का डोल बड़े ही धूमधाम से डी जे और ढोल के साथ राधारमण मंदिर समिति श्री श्याम बाबा सेवा मंडल एवम शिव वाटिका मंदिर समिति के तत्वाधान में कॉलोनी भ्रमण लिए निकला जगह जगह कॉलोनी वासियों द्वारा डोल का स्वागत एवम मातृशक्ति द्वारा भगवान का पूजन किया गया डोल के भ्रमण दौरान रास्ते में जगह जगह अखाड़े का आयोजन भी हुआ प्रभु का डोल राधारमण मंदिर से शिववाटिका मंदिर पहुंचा वहा से दोनो डोल साथ होते हुए गणेश वाटिका मंदिर पहुंचे वहा प्रसादी वितरण की गई तत्पश्चात भगवान का डोल श्री दुर्गा माता मंदिर पहुंचा जहा पर आचार्य पंडित प्रकाश जोशी द्वारा भगवान का स्नान श्रृंगार पूजन भोग एवम माता यशोदा का जलवाय पूजन करवाया गया उसके पश्चात महा आरती हुई एवम महा प्रसादी वितरण की गई तत्पश्चात कॉलोनी भ्रमण करते हुए डोल पुनः राधारमण मंदिर पहुंचे जहा पर दोनो डोल की महा आरती मंदिर पुजारी पंडित नीरज दुबे द्वारा की गई एवम श्याम बाबा सेवा मण्डल द्वारा महा प्रसादी वितरण हुई उसके उपरांत शिव वाटिका मंदिर डोल मां कामख्या धाम मंदिर होते हुए शिव वाटिका पहुंचा जहा पर महा आरती महा प्रसादी वितरण हुआ एवम विश्राम हुआ
आयोजन में यहाँ लोग रहे रहे उपस्थित
फिनिक्स वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष विवेक मिश्रा कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा राधारमण मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित देवेंद्र जोशी उपाध्यक्ष दिनेश सिँह ठाकुर कोषाध्यक्ष नितेश मंत्री सह कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा कार्यकारिणी सदस्य दीपक नायक सुनील कुशवाह रायसिंह कुशवाह निशाद नायक सदस्य राजेश बुधोलिया राजू सातपुते भूपेंद्र सिँह पंवार सुरेन्द्र परमार गणेश सोनगृह संजय गुर्जर सौदान सिंह गुर्जर कपिल तीतोरिया कपिल पाठक अनिकेत पांचाल हितेश बुधोलिया शिव वाटिका मंदिर से उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिँह सचिव नीरज शर्मा कोषाध्यक्ष हिन्दू सिँह सिसोदिया सहसचिव ललित चौधरी सह कोषाध्यक्ष कमलेश सुमन लेखराम शर्मा रामदयाल प्रजापति दामोदर नागर उमेश जाड़े राधेश्याम साहू सचिन शर्मा श्याम बाबा सेवा मण्डल से राजेश पांचाल गणेश गुर्जर अशोक पांचाल ब्रजानांद पचौरी सहित समाज जन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे