
Uncategorized
स्वच्छता में 8वीं बार नंबर-वन बनने का जश्न कल:स्वच्छता नायकों के साथ भोजन करेंगे सीएम, क्विक ऐप और 50 नई सिटी बसों की देंगे सौगात
इंदौर के स्वच्छता में 8वीं बार नंबर-वन बनने का जश्न गुरुवार को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे और इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में अहम योगदान देने वाले सफाई मित्रों के साथ भोजन करेंगे। इस मौके पर क्विक ऐप और 50 नई सिटी बसें जनता को समर्पित करेंगे।
महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। सीएम सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर ललवानी सहित शहर के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि भोपाल प्रवास के दौरान सीएम को इंदौर आने के लिए आमंत्रित किया गया था।