
ट्रेन की चपेट में आ जाने से अधेड़ की दर्दनाक मौत
बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के तेंदुआ ढाले के पास हुआ हादसा
बलिया। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के रौसड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय दिनेश यादव पुत्र स्वर्गीय कपिल देव की आज बुधवार शाम शाम करीब 05:00 बजे दादर एक्स० ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। उनके पुत्र के अनुसार, दिनेश यादव पिछले छह वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और आज सुबह से घर से गायब थे।
उनके बेटे ने आगे बताया कि उसने अपने पिता को गांव से यहां तक ढूंढने के लिए बहुत प्रयास किया,इसी बीच तेन्दुआ गांव तक किसी तरह जानकारी करते हुए जब वह रेलवे लाइन के किनारे उन्हें ढूंढ रहा था, तभी उसे ऐसा लगा कि उसके पिता इसी झाड़ी में कहीं छिपे हुए हैं हालांकि वह मिले तो नही परन्तु कुछ और आगे जा कर पता चला कि बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसके पिता बुरी तरह घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ चुके हैं
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया ।