
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम का उल्लंघन करने पर मेडीकल स्टोर का लायसेंस निरस्
शाजापुर जिले में दवाओ के विक्रय में सतत निगरानी एवं नशीली दवाओं के विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं सीएमएचओ डॉ. कमला आर्य के निर्देशन में विगत दिवसो में मेडीकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन औषधि निरीक्षक श्री प्रदीप अहिरवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मैसर्स मण्डलोई मेडीकल स्टोर्स तिलावद मैना तहसील कालापीपल का लायसेन्स दवाओं के विक्रय बिल में अनियमितता एवं शेडयूल एच 1 दवा के विक्रय में अनियमितता पाये जाने पर पांच दिवस के लिये निलंबित किया गया। इसी तरह निरीक्षण के दौरान फर्म मैसर्स भारत मेडीकल स्टोर्स दुकान नंबर 1 मैन रोड, हनुमान मंदिर के सामने, बेरछा, तहसील शाजापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाओं के विक्रय बिल में अनियमितता, शेडयूल एच 1 दवा के विक्रय में अनियमितता, फिजिशियन सेम्पल पाये जाने, शीत संग्राहक औषधि के शीत संग्राहक तापमान पर नहीं पाये जाने एवं सक्षम व्यक्ति की अनुपस्थिति में दवाईयों का विक्रय किया गया। उपरोक्त प्रकरण में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का उल्लंघन करने पर मेडीकल स्टोर का लायसेंस निरस्त किया गया