
बलिया। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसे हादसों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है
ताजा मामला बेल्थरा रोड सिकंदरपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 07:30 बजे सामने आया जब सेंट जेवियर्स स्कूल का छात्र मो० आरिब (18) पुत्र मो० अफ़जा़ल मोटरसाइकिल से स्कूल की तरफ जा रहा था तभी उसके पीछे से आ रही ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस ने छात्र की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस के नीचे बाइक समेत दबा छात्र कुछ दूर तक घिसटता रहा जिसके बाद बस को रोक कर चालक घटना स्थल पर बस को छोड़कर फरार हो गया,
बच्चों से भरी बस छोड़कर चालक हुआ फरार
ध्यान देने वाली बात यह है कि घटना के समय स्कूल बस बच्चों से भरी हुई थी इसके बावजूद चालक ने पहले तो लापरवाही से न सिर्फ़ वाहन चलाया बल्कि उसके बाद दुर्घटना स्थल पर वाहन और बच्चों को छोड़कर खुद फरार हो गया, चालक का यह रवैया कहीं ना कहीं उन पर भरोसा करके अपने नौनिहालों को उनके साथ भेजे वाले अभिभावकों के लिए भी चिंता का विषय है,
स्थानीय लोगों ने छात्र को बस के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी वाहन से सीएससी बेल्थरा रोड पर भेजा जहां से उपचार के बाद छात्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है

मौके पर पहुंची उभांव थाना पुलिस ने स्कूल बस और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।