
शास.हाईस्कूल बीझांवाडा में संपन्न हुआ विदाई समारोह जी पी अग्रवाल प्राचार्य हुए सेवानिवृत्त
सुशील चौहान
सिवनी:शास.हाईस्कूल बीझांवाड़ा में पदस्थ श्री जी पी अग्रवाल (प्राचार्य )को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी बिदाई दी गई।जी पी अग्रवाल स्कूल शिक्षा विभाग की 39 वर्षो की गौरवमयी शैक्षिक यात्रा के दौरान कहानी गोपालगंज जैतपुर कला सेमरीहरकचंद(होशंगाबाद) गंगेरुआ साल्हे कला व शास.हाईस्कूल बीझांवाड़ा में कार्यरत रहे।तथा इसी विद्यालय से अपनी शैक्षिक यात्रा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए है।जहाँ पर जी पी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व सुधीर ठाकुर (सेवानिवृत्त शिक्षक)धरमचंद आत्मपूज्य (सेवानिवृत्त शिक्षक) योगेश उइके सरपंच बीझांवाड़ा विनोद यादव आदि की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ।सर्वप्रथम उपस्थित सभी मुख्यातिथि,विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष आदि ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।तत्यपश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई।उपस्थित सभी शिक्षकोंं ने जी पी अग्रवाल सहित सभी अतिथियों का पुष्पमाल्यार्पण कर स्वागत किया।जी पी अग्रवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल में संस्था द्वारा जो सहयोग और सम्मान मिला उसे मैं हमेशा याद रखूंगा।कार्यक्रम ने अंत में सेवानिवृत्त हो रहे श्री जी पी अग्रवाल को शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।