छतरपुर के टैक्स बार एंड प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के जाने माने वरिष्ठ बक़ील एडवोकेट संतोष गुप्ता ने सोने पर जीएसटी घटाने और आभूषणों पर जीएसटी वापिस लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र …
सेवा में, श्रीमती निर्मला सीतारमण जी माननीय वित्त मंत्री, भारत सरकार नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली विषय: आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में विचारार्थ – सोने पर जीएसटी 1% करने तथा आभूषण जॉब-वर्क पर लगाए गए जीएसटी को वापस लेने हेतु विनम्र निवेदन माननीय वित्त मंत्री जी, सर्वप्रथम,मैं आपके नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त करता हूँ ,जिसके अंतर्गत हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में भारत की अर्थव्यवस्था को परिवर्तनकारी सुधारों की दिशा में अग्रसर किया गया है। 2017 से जीएसटी राजस्व का दोगुना होना इन सुधारों की सफलता और नागरिकों के विश्वास का परिचायक है। मैं आपके समक्ष दो राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे रख रहा हू जिन पर शीघ्र समाधान हेतु आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में विचार किया जाना आवश्यक है। 1. सोने पर जीएसटी का युक्तिकरण • वर्ष 2017 से अब तक सोने के दाम लगभग तीन गुना बढ़ चुके हैं (₹29,667 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 2025 में लगभग ₹100000/ प्रति 10 ग्राम)। • इसके कारण जीएसटी भार प्रति 10 ग्राम ~₹890 से बढ़कर लगभग ₹3000/ हो गया है, जबकि दर 3% ही है। • इतनी ऊँची अप्रत्यक्ष कर दर से अवैध आयात (स्मगलिंग) को बढ़ावा मिल रहा है और पारदर्शी व्यापार हतोत्साहित हो रहा है। सुझाव: सोने पर जीएसटी 3% से घटाकर 1% किया जाए। इससे — • उपभोक्ताओं का बोझ घटेगा, • अनुपालन सुधरेगा और स्मगलिंग पर रोक लगेगी, • 97% छोटे ज्वैलर्स को सहारा मिलेगा, • तथा भारत वैश्विक ज्वैलरी हब जैसे दुबई, सिंगापुर, हांगकांग (जहाँ 0–1% टैक्स है) के समकक्ष होगा। 2. आभूषण जॉब-वर्क पर जीएसटी की वापसी • बड़ी कंपनियाँ जब आभूषण निर्माण अपने स्तर पर करती हैं, तो उन पर कोई जीएसटी नहीं लगता। • किंतु जब यही कार्य छोटे कारीगर इकाइयों को आउटसोर्स किया जाता है तो जीएसटी लगाया जाता है। • यह असमानता लाखों छोटे कारीगरों के साथ अन्याय है, जो पारंपरिक कला, कौशल और रोजगार की रीढ़ हैं। सुझाव: आभूषण जॉब-वर्क पर लगाया गया जीएसटी वापस लिया जाए। इससे — • छोटे कार्यशालाओं में लाखों रोजगार उत्पन्न होंगे, • पारंपरिक कौशल का संरक्षण और संवर्धन होगा, • वैश्विक ज्वैलर्स भारत से सोर्सिंग और निर्माण को प्रोत्साहित करेंगे, • तथा पूरे क्षेत्र में संतुलित विकास होगा और एकाधिकार की प्रवृत्ति रुकेगी। 3. दृष्टि: भारत को वैश्विक आभूषण केंद्र बनाना इन दोनों सुधारों के कार्यान्वयन से भारत विश्व का सबसे आकर्षक आभूषण निर्माण और निर्यात केंद्र बन सकता है। इससे — • निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, • शहरी और ग्रामीण भारत में करोड़ों युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा, • व्यापार में पारदर्शिता मजबूत होगी, • तथा भारत “ज्वैलरी कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” के रूप में स्थापित होगा। माननीय वित्त मंत्री जी, आपसे विनम्र निवेदन हैं कि इन मुद्दों को आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में प्राथमिकता के साथ उठाया जाए। समय पर लिए गए निर्णय से लाखों आजीविकाएँ सुरक्षित होंगी, रोजगार का विस्तार होगा, स्मगलिंग पर अंकुश लगेगा और भारत विश्व का अग्रणी आभूषण केंद्र बन सकेगा। आपके नेतृत्व और कृपापूर्ण विचार हेतु हृदय से आभारी रहेंगे। सादर, एड संतोष गुप्ता जाइंट सेक्रेट्री मध्य प्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन एमपी पास्ट प्रेसीडेंट - टैक्स बार एंड प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन एक्ज़ीक्यूटिव मेम्बर- फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया टैक्स प्रैक्टीशनर्स central zone नैशनल मेम्बर- ऑल इंडिया व्यापार मंडल Faivm #GSTReforms #gstreform2025