क्राइम

सिवनी पुलिस ने एमडी पाउडर के तस्कर हाकिम खान समेत अजहर और विकास को किया गिरफ्तार

सुशील चौहान

सिवनी जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए एक अंतरराज्यीय एमडीएमए पाउडर तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है।इस गिरोह का संबंध सिवनी के कुख्यात तस्कर हाकिम खान से था। पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर और पुणे से आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया।हाकिम खान की गिरफ्तारी से शुरू हुई कार्रवाई दिनांक 20 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी श्री किशोर वामनकर ने विशेष सूचना के आधार पर सिवनी के सूफीनगर गांधी वार्ड निवासी हाकिम खान को छिंदवाड़ा रोड बायपास से एमडीएमए पाउडर बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर अपराध क्रमांक 719/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वह एक अंतरराज्यीय ड्रग सप्लाई नेटवर्क से जुड़ा है। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने मामले की गहराई से जांच शुरू की।

*गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी*
हाकिम खान (27 वर्ष)
• निवासी: सूफीनगर गांधी वार्ड, सिवनी।
• स्थानीय स्तर पर एमडीएमए पाउडर की सप्लाई करता था।
• सिवनी में पकड़े जाने के बाद पूरी सप्लाई चेन का खुलासा हुआ।
अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान (28 वर्ष)
• निवासी: नागपुर।
• 2020 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 गंभीर अपराध दर्ज।
• पहचान छुपाने के लिए लगातार मकान बदलता रहा।
• उसका पिता शेख मजहर पटेल, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमेटी नामक एनजीओ से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच भी जारी है।
विकास कांबले (28 वर्ष)
• मूल निवासी: पांढुरना।
• पुणे में मजदूरी करते हुए गिरोह से जुड़ा।
• बैंक खाते का उपयोग तस्करी की रकम संभालने में किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!