
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर वर्तमान परिवेश में मोबाइल प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है एवं संचार के साधन के रूप में उपयोग में किया जाता है उसे संभाल पाना भी कभी कबार मुश्किल हो जाता है लेकिन यदि एक बार मोबाइल गुम हो जाता है तो फिर उपभोक्ता को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका पुराना डाटा कांटेक्ट नंबर एवं फोटो वीडियो जैसे उपयोगकर्ता के सामने एक चुनौती खड़ी हो जाती है शाजापुर निवासी सारिक पहलवान ने ऑटो चलाते है शनिवार को उनको ऑटो में एक मोबाइल मिला जिसे लेकर वह कोतवाली थाना पहुंचे एवं कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला को मोबाइल सौंपा है इधर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने गुम हुए मोबाइल उपयोगकर्ता को खोज कर मोबाइल सौंपा है इस पर मोबाइल उपयोगकर्ता ने तारीख पहलवान एवं कोतवाली थाना प्रभारी का धन्यवाद जताया