
लखनऊ. लॉ प्रेप ट्यूटोरियल, लखनऊ ने 30 अगस्त 2025 को सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक एक जीके मैराथन का आयोजन किया. इस विशेष सत्र का उद्देश्य अभ्यर्थियों को अब तक के संपूर्ण समसामयिक घटनाक्रमों की तैयारी कराना और क्लैट 2026 की जीके सेक्शन को हल करने की रणनीति सिखाना था.
यह आयोजन सभी क्लैट 2026 अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क और खुला था. इस अवसर पर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या, रायबरेली तथा अन्य शहरों से 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.सीएमएस ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था और छात्रों ने इस कार्यक्रम से अत्यधिक संतोष और खुशी व्यक्त की.
इस अवसर पर लॉ प्रेप ट्यूटोरियल, लखनऊ के निदेशक श्री नितिन राकेश ने कहा –जीके मैराथन को मिले अपार प्रतिसाद से हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों को सही ज्ञान, परीक्षा रणनीति और आत्मविश्वास प्रदान करना है ताकि वे क्लैट 2026 में सफलता प्राप्त कर सकें। छात्रों की भागीदारी और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए हम आने वाले दो महीनों में विभिन्न विषयों पर और भी ऐसे आयोजन करने जा रहे हैं।
यह जीके मैराथन, लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने तथा भावी विधि विशेषज्ञों को तैयार करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.