Uncategorized

प्रशासन की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष पर हुई थी कार्रवाई

30 अगस्त 2025

ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273

अकोदिया मंडी, 30 अगस्त।* मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक (चिंटू) सक्सेना पर प्रशासन द्वारा की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में संघ की ब्लॉक ईकाई अकोदिया मंडी के पत्रकारों ने शनिवार को नायब तहसीलदार घनश्याम लोहार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासनिक कार्रवाई पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से सम्बंधित कर्मचारी, अधिकार के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कुछ समय से प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं। संघ ने प्रशासन से पत्रकारों के हितों का ध्यान रखने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। पत्रकार समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और प्रशासन को उनके साथ सहयोग करना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष लखन सिंह राणा, जिला सचिव अनिल शर्मा, सुरेंद्र राठी, मधुश्याम शर्मा, सुरेश मालवीय, राजमल शर्मा, संजू शर्मा, दीपक अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, प्रेम परस्ते, मनोज मनावत, प्रकाश केवट, कृष्णा मेवाड़ा सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!