
किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
युवक पर लाठी डंडों से हमला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
शाजापुर जिले के कालापीपल में फोन पर बात करने को लेकर 6 लोगों ने एक युवक के साथ लाठी डंडों से मरपीट कि पीड़ित कुलदीप रठौर आजाद पजापति के साथ हुई मारपीट का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें 5 से 6 युवक लाठी डंडों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं कालापीपल थाने के उप निरीक्षक रवि भंडारी ने बताया कि फोन पर बात को लेकर 6 यूवकों ने कुलदीप राठौर व आजाद प्रजपति के साथ लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें पुलिस ने अमन पिता अब्बास उम्र निवासी उगली शाहिद पिता रईस उम्र निवासी बेहरावल समीर पिता हमीद उम्र निवासी बेहरावल रईस पिता हमीद उम्र निवासी बेहरावल ऋतिक पिता धर्मेंद्र अहिरवार निवासी उगली ऋषभ पिता रामचंद्र प्रजापति निवासी बेहरावल के ऊपर मामला दर्ज कर राउंडअप कर लिया गया है