
अलकापुरी कॉलोनी में गप्पा चौपाल समिति द्वारा गणेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
अलकापुरी कॉलोनी में गप्पा चौपाल समिति द्वारा गणेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।
बड़वाह। नर्मदा रोड स्थित अलकापुरी कॉलोनी में गप्पा चौपाल समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के चतुर्थ वर्ष का तृतीय दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। शाम 7 बजे गणेश पूजन एवं आरती के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों एवं बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज के पूजन के यजमान आशीष देशमुख एवं उनका परिवार रहे। पूजन एवं महाआरती का विधिवत संपादन पंडित रुद्रांश अत्रे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलोनी के समस्त गणेश भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां रविंद्र परसाई, आलोक नागर तथा कॉलोनी के बच्चों ने दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री नार्वे सहित शैलेंद्र चौधरी, विनोद पाटीदार, जितेंद्र शर्मा, महेंद्र तोमर, राजेंद्र शर्मा, सुरेश कोठारी, सीटू महाराज एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं।
गणेश उत्सव का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच देने का माध्यम भी बना।