
Uncategorized
क्षेत्र को मिली नई सौगात आज आलू प्याज की नई मंडी का भूमि पूजन किया विधायक अरुण जी भीमावद
29 अगस्त 2026
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
क्षेत्र को मिली नई सौगात
आज शाजापुर विधानसभा के ग्राम लाहौरी में हाईटेक आलू-प्याज मंडी का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की गई।यह मंडी 20 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है और मध्यप्रदेश की सबसे आधुनिक एवं उन्नत आलू-प्याज मंडी होगी।
किसानों को अपनी उपज के उचित दाम मिल सकेंगे।व्यापार में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी।क्षेत्र के आर्थिक विकास में नए अवसर उत्पन्न होंगे। यह मंडी न केवल शाजापुर बल्कि पूरे प्रदेश के किसानों और व्यापारियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात साबित होगी।