
राष्ट्रीय खेल दिवस” पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग खंडवा द्वारा आयोजन किया गया।
खंडवा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जन्मजयंती उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक कंचन मुकेश तनवे ने कहा कि “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो देश की तरक्की होगी स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ देश का विकास करता है यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाते हैं। आज युवाओं को खेलों के माध्यम से नशा और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखकर स्वस्थ एवं सशक्त समाज की ओर बढ़ना होगा। स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि खेल को जीवन की दिनचर्या और संस्कृति का हिस्सा बनाएँ। “खेलेगा इंडिया, तो खिलेगा इंडिया” यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।”
जिला ओलंपिक संघ खंडवा के सचिव पीयूष शर्मा कैलाशी ने खेलो के प्रति जागरूकता के लिए शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ी आयुष शर्मा शतरंज, माधुरी पटेल, नीरज पटेल कुश्ती और हर्ष बाथो आटया पाटया का अपनी अपनी विधा में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सम्मान किया गया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूपसिंह कलेश, जिला कुश्ती संघ सचिव राजेंद्र पांजरे, चेतन गोहर, अमीन अहमद आदि उपस्थित रहे।