E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

एनटीपीसी खरगोन द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन, राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत*

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद/“पराक्रमी वही होते हैं जिनके अंदर गहरा जज़्बा, एक सपना और एक लक्ष्य होता है।” जिला कबड्डी मीट 2025, जो एनटीपीसी खरगोन टाउनशिप परिसर में आयोजित किया गया, इस भावना को साकार करता हुआ एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ युवा खिलाड़ी अपने सपनों को पूरा करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एकत्र हुए।

 

जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से, एनटीपीसी खरगोन ने 28 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय कबड्डी मीट 2025 का शुभारंभ किया। इस आयोजन में लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जो 60 से अधिक स्कूलों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। टूर्नामेंट में तीन श्रेणियाँ शामिल थीं—अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19, लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए। इन प्रतियोगिताओं के विजेता आगामी डिवीजन स्तर कबड्डी मीट में भाग लेने के लिए चयनित होंगे।

शुभारंभ समारोह में HR, CSR, बाल भारती पब्लिक स्कूल, अहिल्या महिला मंडल के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला शिक्षा बोर्ड के अधिकारी भी बच्चों को प्रोत्साहित करने और हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे। सभी ने प्रतियोगिता के दौरान निष्पक्ष खेल के नियमों का पालन करने की शपथ ली। अहिल्या महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती देबिका बोस ने प्रतिभागियों की उत्साहवर्धन की और खेल भावना को अपनाने का महत्व बताया।

मैदान का माहौल जोश, समर्पण और जीत के जुनून से भरपूर था, जो प्रतियोगी खेलों की असली भावना को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!