
*श्वेताम्बर जैन समाज की आज सामूहिक क्षमावणी हुई*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/आज स्थानक में श्वेताम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व उपरांत सामूहिक क्षमावणी हुई जिसमें सभी श्रावक श्राविकाओं ने एक-दूसरे से वर्ष भर में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जाने अंजाने में अपने किसी कृत्य से हुई भूलों के लिए क्षमा याचना व्यक्त करते हुए मिच्छामि दुक्कड़म कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष शांतिलाल लोढा ने की तथा विमल बनवट,सरोज गोलेच्छा, निर्मला लोढा, श्रीमती डोसी मंचासीन थे।
इनके द्वारा आठ दिनों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। आज अपने क्षमावाणी उद्बोधन में शांति लाल लोढा, भागचंद लोढा, श्रेणिक कवाड़,विमल बनवट,अनिता लोढा, भूपेन्द्र लाठिया, सरोज गोलेच्छा , चन्द्र प्रकाश मेहता,हर्षिता, ने क्षमा याचना व्यक्त की। विशेष अतिथि एवं क्षमा धर्म का हृदय से सम्मान करने वाले पत्रकार विनोद गौड़ ने भी क्षमा धर्म की महिमा प्रतिपादित करते हुए एक सुंदर एवं रोचक दृष्टांत के साथ जीवन में क्षमा के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर इनके अतिरिक्त समाज के प्रमुख प्रेमचंद लोढा,अमित लोढा (नौ उपवास के तपस्वी), अशोक गोलेच्छा,बसंत गोलेच्छा,शैलेष पारेख,केतन पारेख,नमन लाठिया, अंकित लाठिया,कमल डोसी,अंकित लोढाआदि परिवार सहित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र लाठिया ने किया।