
सुख समृद्धि व पाप मुक्ति के लिए महिलाओं ने ऋषि पंचमी पर किया पूजन,
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद(निप्र) :- शहर में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर महिलाओं द्वारा ऋषि पंचमी का पर्व बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया गया । शहर के गणेश मंदिर, गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर , मुरली मनोहर मंदिर , बाहेती कॉलोनी, सिंचाई विभाग कॉलोनी, ओम्कारेश्वर रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर , माली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महिलाओ द्वारा ऋषि पंचमी के अवसर पर विशेष पूजन अर्चन कर भगवान महादेव से अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना कर पोथी सुनी ।
पंडित सौरभ जोशी ने बताया कि शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है इस दिन ऋषि मुनियों को याद किया जाता है मान्यता है कि इस दिन स्नान, पूजा और व्रत करने से जीवन में पाप नष्ट होते हैं और सप्त ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है यह पर्व सप्त ऋषि कश्यप, अत्रि, वशिष्ठ , जमदग्नि , गौतम, भारद्वाज, विश्वामित्र की स्मृति और वंदना का दिन होता है । हेमा मालाकार व सपना माली ने बताया कि यह व्रत पवित्रता और आत्म शुद्धि का प्रतीक है विशेष कर मासिक धर्म के दौरान अनजाने में हुए धार्मिक नियमों के उल्लंघन को शुद्ध करने के लिए महिलाओं द्वारा यह व्रत किया जाता है ।
आरती मालाकार ने बताया कि ऋषि पंचमी के द्वितीय दिवस हल सृष्टि व्रत का भी विशेष महत्व होता है इस व्रत को रखने वाली महिलाओं को संतान की सुरक्षा और दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है इस व्रत को करने से संतान को रोग, भय और अनिष्ठ से मुक्ति मिलती है इसके अलावा यह व्रत घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि लाने वाला होता है ।