
डायल-112 की तत्परता: “मध्यरात्रि में पुलिस बनी परिवार की ढाल, समय पर पहुंची मदद
27 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
डायल-112 की तत्परता: “मध्यरात्रि में पुलिस बनी परिवार की ढाल, समय पर पहुंची मद
27 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 02:00 बजे थाना सुनेरा क्षेत्र अंतर्गत पनवाड़ी एवं अभयपुर के बीच सड़क पर एक दंपति, जो कि देवास निवासी हैं एवं चिकित्सीय परामर्श हेतु आगरा गए थे, वापस लौटते समय संकट में आ गए। उनकी कार का डीज़ल अचानक समाप्त हो जाने के कारण वे सड़क पर फंस गए। रात्रि का समय होने व परिवार साथ होने से श्री ओमप्रकाश नरवरिया को आशंका हुई कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। उन्होंने तत्काल *डायल 112* पर सहायता हेतु कॉल किया।सूचना प्राप्त होते ही ड्यूटी पर तैनात *आरक्षक सुनील राजपूत एवं पायलट विजय नागोर* त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नजदीकी पंप से डीज़ल की व्यवस्था कर दंपति की मदद की तथा उन्हें सुरक्षित रूप से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।संकट की घड़ी में समय पर मिली इस मदद के लिए दंपति द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस एवं *डायल 112 सेवा* की सराहना की गई।मध्यप्रदेश पुलिस का उद्देश्य हर जरूरतमंद नागरिक को समय पर सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करना है।*