Uncategorized

भागवत कथा के चतुर्थ दिन , कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

सत्य की राह दिखाने वाले भगवान अवतार लेते हैं , शास्त्री

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

बोराली – कृष्णा कामधेनु गौ शाला बोराली में चल रही श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा कथा
बोराली में श्री कृष्णा काम धेनु गौ शाला में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है गुरुवार को कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया

भजनों पर झूमे भक्त

कथा के दौरान ‘ब्रज में हो रही जय जयकार, नन्द घर लाला जायो है’ जैसे भजनों की मधुर धुन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का वर्णन सुनते ही श्रद्धालु झूम उठे
इस पावन अवसर पर पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया और भगवान श्रीकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई महिलाओं ने भजनों पर नृत्य कर नंदोत्सव को और भी आनंदमय बना दिया

मोह छोड़कर प्रभु की आराधना करना ही सच्चा मार्ग

राजस्थान के बांसवाड़ा से आए भागवताचार्य डाक्टर संजय शास्त्री जी ने बताया कि राम कथा हमे जीना सिखाती हैं, और भागवत कथा जीवन को तारना सिखाती हैं
कथा के मुख्य यजमान निर्मल जी सिंगल और नवरंग जी जिंदल ने बताया कि जीवन की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमे भी भव्य कथा के आयोजन और रसपान का अवसर मिला, यह हमारा परम सौभाग्य है
कि धर्म और सत्य की राह दिखाने के लिए भगवान समय-समय पर धरती पर अवतार लेते हैं
जब भगवान कृष्ण ने जन्म लिया, तो जेल के ताले अपने आप खुल गए, पहरेदार अचेत हो गए और वासुदेव-देवकी बंधनमुक्त हो गए उन्होंने कहा कि जब-जब पाप और अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं
उन्होंने भक्ति और मोक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि सांसारिक मोह छोड़कर प्रभु की आराधना करना ही सच्चा मार्ग है

भागवताचार्य ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करना प्रभु कृपा का प्रतीक है उन्होंने इसे गंगा स्नान, काशीवास और तीर्थ यात्रा के समान पुण्य फलदायी बताया काम क्रोध मोह और माया जीव के भगवान से मिलन में सबसे बड़ी बाधा है
कष्टों से मुक्ति के मनुष्य को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए
कथा में आचार्य श्री शैलेन्द्र जी भट्ट मूलपाठ और देवी-देवताओं का पूजन विधि-विधान प्रतिदिन करा रहे हैं
आचार्य जलत नागर जी के सान्निध्य में आयोजन सुचारु रूप चल रहा है। ये कथा की व्यवस्थाएं देख रहे हैं
इन्होंने बताया कि 7 दिवसीय कथा के आयोजन में आज चुतर्थ दिवस बीत गए हैं आसपास के गांवों के लोग भी कथा सुनने आ रहे हैं कथा सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चल रही है उपर्युक्त जानकारी पत्रकार अनुप जायसवाल ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!