
सत्यवीर तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत का भव्य स्वागत
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
सत्यवीर तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत का भव्य स्वागत
ग्राम काटकूट। राजस्थान के प्रसिद्ध सुरसुरा धाम से लाई गई सत्यवीर तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत का ग्राम काटकूट में भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार शाम 4 बजे जैसे ही श्रद्धालु अखंड ज्योत लेकर गांव के काकड़ पहुंचे, विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नगर में प्रवेश कराया गया। यह पावन यात्रा लगातार तीसरे वर्ष निकाली गई, जिसमें 18 यात्री सम्मिलित हुए।
फूलों से हुआ स्वागत
नगर में जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर अखंड ज्योत का अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मार्ग में खड़े होकर बाबा के जयकारे लगाते रहे। श्रद्धा और उत्साह का ऐसा वातावरण था कि पूरा नगर भक्तिमय हो उठा।
लोक देवता की असीम कृपा
मान्यता है कि लोक देवता सत्यवीर तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत जहां भी पहुंचती है, वहां सुख-समृद्धि और मंगल का संचार होता है। भक्तों ने ज्योत के स्वागत के साथ अपने आराध्य देव से घर-परिवार और नगर की उन्नति की प्रार्थना की।
दिव्य दर्शन और आरती
नगर भ्रमण के बाद अखंड ज्योत को तेजाजी मंदिर ले जाया गया। वहां हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आरती उतारी। भक्तों की भीड़ और उनके उत्साह ने वातावरण को और भी पावन बना दिया।
भक्तों की अनुभूति
दर्शन करने आए भक्तों ने कहा कि अखंड ज्योत के दर्शन से उन्हें आध्यात्मिक शांति और आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने बाबा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की।
बारिश में भी टिका रहा जोश
यात्रा के दौरान अचानक तेज बारिश हुई, लेकिन भक्तों का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ। भीगते हुए भी श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते रहे और अखंड ज्योत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।
भक्ति की अविरल धारा
बरसते पानी में भी श्रद्धा और आस्था की धारा अविरल बहती रही। भक्तों ने इसे बाबा की कृपा माना और कहा कि तेजाजी महाराज की शक्ति ही है जिसने उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी जोश और भक्ति से भर दिया।
नगर में उत्सव जैसा माहौल
अखंड ज्योत के आगमन से नगर में उत्सव जैसा वातावरण बन गया। लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए बाबा की जय-जयकार करते रहे।