
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
श्याम सिंह बने करणी सेना परिवार के जिला स्वास्थ्य प्रभार
शाजापुर। ठिकाना बज्जाहेड़ा निवासी श्याम सिंह राजपूत को करणी सेना परिवार जिला शाजापुर का जिला स्वास्थ्य प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। यह नियुक्ति करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर के निर्देश व प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह कालूहेड़ा, प्रदेश सचिव, अजीत सिंह डोडिया की अनुशंसा एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की सहमति से जिला अध्यक्ष सोनू बना सांपखेड़ा एवं जिला संयोजक भीमसिंह डुंगरगांव ने की है। नियुक्ति पर श्याम सिंह ने सभी पदाधिकारियों का आभार माना है और संगठन हित में सदैव सक्रिय रहने की बात कही है।