
सांसद श्री पाटिल ने त्योहारों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंडवा ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
गणेश उत्सव एवं नवदुर्गा उत्सव रात्रि 12:00 बजे तक चलने के भी दिए दिशा निर्देश।
खंडवा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल लगातार अपने क्षेत्र के विकास और उनकी समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जहां सांसद श्री पाटिल केंद्र के मंत्रियों से लगातार मिलकर विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र को दे रहे हैं। साथ ही क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी करते हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आगामी त्योहार गणेशोत्सव व नवरात्री उत्सव को देखते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंगलवार को ज़िले में कानून-व्यवस्था,
साफ़-सफाई, बिजली, पानी, ट्रैफ़िक प्रबंधन आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों को चर्चा करते हुए दिए। साथ ही खंडवा के शशांक जोशी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए करते हुए शहर की सड़कों पर हो रहे गड्ढों को शीघ्र पाटने एवं गणेश उत्सव पर सभी नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि गणेश उत्सव नव नवरात्रि दुर्गा उत्सव रात्रि 11:00 बजे बंद करने की बजाय रात्रि 12:00 बजे तक कार्यक्रम चलने के निर्देश भी दिए। ताकि शहर की जनता व्यवस्थित रूप से पंडालों में जाकर दर्शन एवं कार्यक्रमों को लाभ उठा सके। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं सांसद श्री पाटिल के साथ खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे महापौर अमृता अमर यादव, जिला कलेक्टर वृषव गुप्ता पुलिस अधीक्षक मनोज राय, एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नरेंद्र सिंह नगर निगम कमिश्नर प्रियंका राजावत व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी इस विसी से जुड़े थे।