Uncategorized

शासन की योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित।

बड़वाह से कुलदीपसिंह आरोरा

शासन की योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित।


काटकूट। शासन की योजना के तहत सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काटकूट संकुल के अंतर्गत हाई स्कूल बड़ेल, हाई स्कूल ओखला और काटकूट में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

गया।
इस योजना के अंतर्गत उन छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई जो दूरदराज के गांवों से विद्यालय आते हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों की आवागमन संबंधी कठिनाइयों को कम करना और उन्हें नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना है।

काटकूट स्कूल में 47, बड़ेल स्कूल में 35 तथा ओखला हाई स्कूल में 18 साइकिलें वितरित की गईं।

 

कार्यक्रम में बड़वाह बीआरसी मेवाराम बर्मन, काटकूट संकुल प्राचार्य संजय शुक्ला, ओखला प्राचार्य सुजीत सोनी, बड़ेल प्राचार्य परेश विजयवर्गीय, जन शिक्षक सीताराम बर्वे, रामलाल कन्नासे, टी.एस. तंवर, पर्वत मुवेल, जितेंद्र तोमर सहित तीनों स्कूलों का स्टाफ उपस्थित रहा।

अतिथि के रूप में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुमान जाट, अर्जुन केवट शिवम जाट नरहरि दांगी, महावीर बिरला, महेश गुर्जर, मोतीलाल कानाचे बलदेव सेन ललित जाट, अनोखचंद मंडलोई, अशोक मुंडेल, गोलू भाई, मयाराम मंशोरे, दिनेश परिहार, रिंकू जायसवाल, नारायण राठौर, नवल सिंह पवार, , सिंगाजी पटेल, जितेंद्र सोनतले सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!