
पूर्वी निमाड़ और पश्चिम निर्माण के श्रोता अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन बागपत में* *शामिल हुए*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार]
सनावद/ प्रतिवर्ष कहीं ना कहीं अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन होता है इस बार 23 24 अगस्त को दिल्ली शहर के पास उत्तर प्रदेश में लगा बागपत नगर में आयोजित हुआ
इस श्रोता सम्मेलन में पश्चिम निर्माण और पूर्व निर्माण के श्रोता के साथ-साथ महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब हरियाणा दिल्ली तेलंगाना उत्तराखंड आदि प्रदेश के 18 राज्यों से श्रोता सम्मिलित हुए
इस सम्मेलन में रेडियो धड़कन रेडियो बर्फी छत्तीसगढ़ के उद्घोषक भाई बहन भी और बरेली के उद्घोषक भी शामिल हुआ
निमाड़ रेडियो श्रोता संघ के” अध्यक्ष” हुकुमचंद कटारिया ने हमें बताया कि अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ की शुरुआत 2006 से शुरू हुई थी और अभी हाल ही में हमने 20 व रेडियो श्रोता सम्मेलन मनाया गया है
दरअसल 11 जनवरी 1998 को इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी थी सबसे पहले श्रोता सम्मेलन सनावद नगर में संपन्न हुआ था उसे समय कम से कम 200 से 300 होता है इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे इस कार्यक्रम में बड़वाह नगर के प्रवीण श्रीमाली गवल बाबूलाल चौधरी सनावद से शेख मूसा अशोक वर्मा
दिलीप मालाकार विजय सोनी शिव कोठी ओमकारेश्वर से पप्पू राकेश सेन खंडवा शहर के आनंद जोशी योगेश गुजराती दुर्गा प्रकाश सैनी और नेपानगर के सुदर्शन शाह इस कार्यक्रम में 400 से अधिक श्रोता शामिल हुए श्रोता सम्मेलन में सभी श्रोताओं को सम्मानित किया गया स्मृति चिन्ह साफा बांधकर सम्मानित किया गया
रेडियो धड़कन और रेडियो बर्फी ने सभी श्रोताओं को एक-एक प्रमाण पत्र दिए सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी रही कार्यक्रम के बाद सभी श्रोताओं ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया और अपने-अपने शहर गांव को प्रस्थान किया पिंटू सेन पुष्पेंद्र रावल हरी निवास खेड़े राजकुमार राजकुमार बुढ़ाना दीपक सचिन कटारिया आदि ने सफल आयोजन के लिए खुशी जाहिर की है