
अराई राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा के चुनाव संपन्न रामदयाल बेरवा बने अध्यक्ष
Bharat sanwad/Ajmer/MPareek
आराई राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा -अराई के 2025-26 के वार्षिक चुनाव श्री चेतना जिन्दागल, चुनाव अधिकारी तथा श्री रामधन शर्मा, पर्यवेक्षक के सानिध्य में उ०मा०वी. अराई में सम्पन्न हुए।
चुनाव में श्री रामदयाल बबैखा, अध्यक्ष, श्री बजरंग लालगुर्जर श्रीमति इन्दिरा फुलवारिया महिला मंत्री श्री हंसराज जाट कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। श्री नन्दकिशोर माली, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि सदापुर ने MEP 2020 पर अपना व्यख्यान प्रस्तुत किया जिसमें छात्राओं के सर्वांगीण विकास, पत्र जोर दिया गया। कार्यक्रम में श्री बजरंग लाल शर्मा, रोहित कुमार टेलर, नसीम काठत, शिवराज चौधरी, धन्ना लाजाट, रामावतार राव, बद्रीलाल जांगिड़, प्रहलाद शर्मा, दीनदयाल उदय, भंवर लाल टेलर, करतार माली, राहुल कुमार टेलर, रामदयाल बैरवा, चंद्रेश पारीक,भंवर लाल कुमार शंकर लाल चुण्या, गणेश लाल बैरवा आदि ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया
कार्यक्रम का संचालन रूपनारायण टेलर ने किया। तथा जिला सभाध्यक्ष श्री बजरंग लाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया