
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
सरपंच की उदासीनता के चलते परेशान हो चुके ग्रामीणों ने उठाया कदम
शाजापुर। जिले के ग्राम टोलखेड़ी में एक महिला के शव को दाह संस्कार के लिए ढाई घंटे इंतजार करना पड़ा। क्योंकि जहां दाह संस्कार किया जाना था वहां न टीनशेड की सुविधा थी न बैठने की व्यवस्था। इसे लेकर पहले ग्रामीणों ने गांव से चंदा एकत्रित कर टीनशेड लगाया। इसके बाद महिला का दाह संस्कार किया गया।
दरअसल गुरूवार को एक महिला का देहांत हो गया था। जब ग्रामीण शव लेकर श्मशान पहंुचे उस समय बारिश हो रही थी। ऐसे में दाह संस्कार किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते पहले ग्रामीणोें ने पुनः गांव पहुंचकर चंदा एकत्रित किया। इसके बाद श्मशान में टीनशेड लगाया गया। जिसमें ढाई घंटे से अधिक का समय लग गया। टीनशेड लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा महिला का दाह संस्कार किया गया।
लंबे समय से झेल रहे थे परेशानी, नहीं हो रहा था निराकरण
ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया कि वे लंबे समय से उनसे टीनशेड की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान में बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। वहीं पहुंच मार्ग में भी काफी दिक्कते होती हैं। वे कई बार सरपंच से मांग कर चुके थे लेकिन उन्होंने आज तक सुनवाई नहीं की। जिसके चलते आज तक ग्रामीण असुविधाओं का सामना करने को मजबूर हैं।
लंबे समय से कर रहे मांग
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले भी वे लोग दाह संस्कार करने यहां पहुंचे थे। उस समय भी बारिश हो रही थी। उस समय भी उन्होंने सरपंच से टीनशेड या कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी, लेकिन तब भी सुनवाई नहीं हुई थी। मजबूरन ग्रामीणों को केरोसीन डालकर शव का दाह संस्कार करना पड़ा था और आज भी यही हालत है, जिसके चलते ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया और टीनशेड लगाने के बाद महिला के शव का दाह संस्कार किया गया।