
श्री धाम वृदांवन मे कथा मे मनाया जन्मोत्सव नंद घर आनंद भयो जय हो नंदलाल की
ईश्वर राठोर की रिपोर्ट
जगन्नाथ मन्दिर धर्मशाला परिक्रमा मार्ग वृदांवन मे चल रही श्री मद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में कथा में भगवान कृष्ण कन्हैयालाल का जन्म महा महोत्सव बडे धूम धाम से मनाया कथा वाचक पंडित श्री राकेश दीक्षित महाराज ने बड़े सुन्दर सुन्दर भजन सुनाए एवं श्री धाम वृदांवन मे भगवान की कथा का बडा महत्व बताया की कितने जन्मो का पुन्य उदय होता है तब कही जाकर बृज मे कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिलता है। पंडित दीक्षित ने बताया कि बिना श्री जी राधा रानी की कृपा के बिना कोई वृदांवन में प्रवेश नहीं कर सकता तो हम तो बड़े भाग्य माने की श्री जी की बड़ी कृपा है कि हम वृदांवन मे कथा कर रहे हैं और भगवान का जन्मोत्सव मना रहे हैं। और भाग्य शाली यजमान श्री गणेश प्रसाद गौर एवं समस्त गौर परिवार ग्राम चबोरा तह. सिवनी मालवा जिला म. प्र. जो कि व। वृदांवन उत्तर प्रदेश मे कथा करा रहे हैं । राधे राधे