
महिला आरक्षी को मिला आउट ऑफ टर्म प्रमोशन पुलिस अधीक्षक ने दीं शुभकामनाएं
योगा प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन पर पदोन्नति के रूप में मिला उत्साहवर्धन
बलिया। पूरे उत्तर प्रदेश में शासन की मंशा के अनुरूप खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के साथ ही पुलिस विभाग में भी बेहतर प्रतिभाओं के प्रोत्साहन का सिलसिला लगातार जारी है जहां विभाग अपने अपने खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन करता है इसी क्रम में आज दिनांक -23 अगस्त को पुलीस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह द्वारा महिला आरक्षी मोनिका शुक्ला जो वर्तमान में महिला थाना जनपद बलिया में नियुक्त हैं को उत्साहवर्धन देते हुए आउट ऑफ़ टर्म प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया
महिला आरक्षी मोनिका शुक्ला ने राज्य स्तरीय योगा प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया था जिसके बाद उ0प्र0 पुलिस (कुशल खिलाड़ी) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली-2021 के अधीन उपरोक्त महिला महिला आरक्षी को मुख्य आरक्षी ना0पु0 के पद पर पदोन्नति देते हुए पुलीस अधीक्षक द्वारा शुभकामनाएं दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।