E-Paperक्राइमदुनियादेशबिहारयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कमरे में मृत मिली नवविवाहिता,पुलिस की जांच जारी..

उभांव थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में फंदे से लटकती मिली महिला की लाश

बलिया। जिले की बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में अजब विडंबना देखी जा रही है जहां आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है

अभी क्षेत्र के शाहपुर अफ़गां गांव में विवाहिता किरण वर्मा की आत्महत्या का मामला  पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि शनिवार की अल सुबह शेखपुर गांव में नवविवाहिता सरिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना से आसपास के लोग सिहर उठे

लंबे समय तक संबंध में रहने के बाद, तीन माह पहले किया था प्रेम विवाह

सिकंदरपुर क्षेत्र के महरौ गांव की रहने वाली सरिता की शादी इसी साल पांच जून को शेखपुर के रहने वाले अभिषेक से हुई थी यह एक प्रेम विवाह था विवाह के पहले दोनों लंबे समय तक एक साथ रहे थे जिसके बाद घरवालों ने रिश्ते पर सहमत होते हुए उनकी शादी करा दी थी
शादी के बाद से सरिता अपने ससुराल शेखपुर रहने लगी जबकि अभिषेक अपने पिता के साथ कुछ समय पहले ही रोज़गार के लिये चेन्नई चला गया था
घर पर सरिता उसकी सास के साथ अभिषेक के दो भाई और एक बहन मौजूद थे घर वालों के अनुसार शुक्रवार की रात सरिता ने सबके साथ खाना खाया और सास के पैरों की मालिश करने के बाद अपने कमरे में चली गई जिसके बाद सुबह में उसके कमरे पर बहुत बार दस्तक देने पर जब दरवाजा़ नहीं खुला तब घरवालों का शोर सुनकर प्रधान और गांव के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी,

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाज़ा तोड़ कर देखा तो सरिता ने अपने टीन शेड वाले कमरे में लगे बांस से बांधकर बनाए फंदे पर झूलकर जान दे दी थी,
इस स्थिती में महिला की मृत्यु की पुष्टी हो जाने पर मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँच कर साक्ष्य एकत्र किये जिसके बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिये बलिया भेज दिया गया

महिला के मायके वालों और ससुराली जनों का कहना है कि महिला का किसी से कोई विवाद या मनमुटाव नहीं था ऐसे मे इस तरह का क़दम समझ ये परे है
खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी जबकि किसी पक्ष से घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है सरिता के पति अभिषेक के आने के बाद यह देखना वाली बात होगी कि क्या घटना में कोई नया मोड़ आता है या सरिता की मौत एक हादसा बनकर ही रह जाती है ।

MOIN ANJUM

लेखक “भारत संवाद” समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के लिये ज़िला बलिया (उ०प्र०) के अधिकृत ब्यूरो चीफ़ हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!