
वाहन चालक भारी-भरकम टोल टैक्स चुकाकर भी खस्ताहाल सड़क पर चलने को मजबूर
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,खस्ताहाल सडकों का वसूला जा रहा है टेक्स
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बड़वाह /इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे एवं बड़वाह धामनोद मार्ग में बेहतर सड़क के लिए टोल प्लाजा नेशनल हाईवे एवं एमपीआरडीसी ने टोल प्लाजा की व्यवस्था लागू की है।दोनों मार्गों की सड़के तो बनाई गई है किंतु थोडी सी बारिश में ही इनके हाल बिगड़ने लगे हैं। वाहन चालक भारी-भरकम टोल टैक्स चुकाकर भी गड्डों भरी खस्ताहाल सड़क से गुजरने के लिए मजबूर है।
*गड्ढों का लग रहा टोल टैक्स*
पूर्व ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष डोगरसिंह खंडाला ने कहा कि वाहन चालक भारी-भरकम टोल टैक्स चुकाकर भी गड्डों भरी खस्ताहाल सड़क से गुजरने के लिए मजबूर है।सड़कों की खराब हालत साथ शासन-प्रशासन की अनदेखी नजर आई।
*बड़वाह धामनोद टोल प्लाजा के पास ही बड़े बड़े गड्ढे हो गए।*
पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय ने कहा कि बड़वाह धामनोद टोल प्लाजा के पास ही बड़े बड़े गड्ढे हो गए है।यात्रा में वाहन चालकों को गड्डों से बचकर चलने का संघर्षपूर्ण सफर करना पड़ता है।सड़क पर हो रहे गड्ढे हादसों का कारण भी बन रहे हैं। वहीं इस रोड पर टोल वसूली भी हो रही है फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं।
*टोल वसूली तो कर रहे लेकिन सड़क के गड्ढे नजर नहीं आ रहे, आए दिन हो रहे हैं हादसे*
पूर्व पार्षद काग्रेस इंका नेता रमिंद्रसिंह भाटिया ने कहा कि इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे एवं बड़वाह धामनोद मार्ग में टोल प्लाजा से टोल वसूली तो कर रहे लेकिन सड़क के गड्ढे नजर नहीं आ रहे आए दिन हो रहे हैं हादसे।सड़क की हालत जर्जर हो रही है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर हो रहे गड्ढे हादसों का कारण भी बन रहे हैं। वहीं इस रोड पर टोल वसूली भी हो रही है फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।