
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत कृषि सखियों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
23 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिषन अंतर्गत कृषि सखियों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन अरूण भीमावद, विधायक, शाजापुर के मुख्य आतिथ्य एवं केन्द्र प्रमुख डॉ. जी. आर. अम्बावतिया की अध्यक्षता मे संपंन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे एसडीएम शाजापुर मनीषा वास्कले, आर. एल. जामरे, उपसंचालक कृषि, शाजापुर स्मृति व्यास, परियोजना संचालक आत्मा, शाजापुर, वैज्ञानिक डॉ एस एस धाकड़, डॉ. गायत्री वर्मा, प्राकृतिक खेती के प्रभारी डॉ. डी के तिवारी के साथ केन्द्र के निकिता नंद एवं गंगाराम राठौड उपस्थित थे। साथ ही जिले के प्रगतिशील कृषक श्री नरेन्द्र पाटीदार, राहुल व्यास एवं सोनू जाट उपस्थित रहें। 5 दिवसीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के दौरान कृषि सखियों को माननीय विधायक अरूण भीमावदजी एवं केन्द्र प्रमुख डॉ.जी.आर.अम्बावतिया, द्वारा प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।