
सूने मकानो से सोना चाँदी चोरी करने वाले आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
07 लाख से अधिक सोने चांदी जेवरात आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद....*
*थाना विश्रामपुरी – जिला कोण्डागांव (छ.ग.)*
*दिनाँक 22.08.2025*
🛑 *सूने मकानो से सोना चाँदी चोरी करने वाले आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
🛑 *पुलिस की संवेदनशीलता के चलते चंद घण्टो के भीतर गिरफ्तार हुआ आरोपी सचिदानंद सेठिया।*
🛑 *07 लाख से अधिक सोने चांदी जेवरात आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद….*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम बडेराजपुर बाजारपारा निवासी प्रार्थिया श्रीमति सिलवती साहू पति नंदकिशोर साहू उम्र 31 वर्ष एवं श्रीमति गंगाबाई पाण्डे पति आत्माराम पाण्डे उम्र 35 वर्ष दिनांक 21/08/2025 को विश्रामपुरी थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करावाई कि प्रार्थिया के मकान में कोई अज्ञात चोर घर के पीछे का दरवाजा का कुण्डी को तोड़कर घर के अन्दर घुस कर पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात, आलमारी के ड्राज को तोड़कर उसमे रखे सोने के जेवरात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थियों कि रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में कमशः अपराध कमांक 62/2025 धारा 331(3), 305, अपराध कांक 63/2025 धारा 305 (क), 331 (3) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया मया
*कोंडागांव एसपी ने दिए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश-*
मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार (भा. पु.से.) से निर्देश प्राप्त हुआ कि तत्काल आरोपी की पता तलाश कर विधिवत त्वरित कार्यवाही करें। जिसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अरूण कुमार नेताम के पर्यवेक्षण में सायबर सेल टीम व विश्रामपुरी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का खोजबीन प्रारंभ किया गया। विवेचना के दौरान पुछताछ पर पता चला कि एक व्यक्ति घर के आस पास घूम फिर रहा था। संदेही सच्चिदानंद रोठिया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेही ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से सोने के नेकलेस 01 नग बजन करीबन 16 ग्राम, मंगलसूत्र 01 नग वजन करीबन 08 ग्राम कान का झुमका एक जोड़ी वजन करीबन 06 ग्राम, बच्चे का सोने का लार्केट 01 नग वजन करीबन 01 ग्राम चांदी का कर्धन ०० नग वजन करीबन 160 ग्राम पायल एक जोडी वजन करीबन 180 ग्राम, बाजूबंद 01 नग वजन करीबन 20 ग्राम, बच्ची की पायल 01 जोड़ी वजन करीबन 20 ग्राम सोने का मगंल सुत्र 08 ग्राम, सोने का शुमका, चैन 12 ग्राम जुमला सोना के आभूषण लगभग 55 ग्राम एव चादी के आभूषण 360 ग्राम जुमला कीमती लगभग 07,00,000 रूपये को जप्त किया गया।
*आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर भेजा जेल-*
आरोपी सच्चिदानंद सेठिया पिता सुन्नीलाल सेठिया उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बडेराजपुर बाजारपारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागावं के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने एवं आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया जा रहा है।
*इनकी अहम भूमिका रही-*
उक्त कार्यवाही में विश्रामपुरी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम सायबर सेल निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, प्र.आर. रितुराज निषाद, अजय बघेल, राजेश मनहर परमेश्वर आर अजय देवांगन, संतोष कोडोपी, बिजू शोरी, अनिल शौर्य थाना स्टाफ सउनि रमेश निषाद, प्रआर देवार्चन सिदार, राजकुमार बंजारे, सियाराम मरापी, म.प्र.आर. जयो चन्द्रवंशी, आर गौत्तम मरकाम, जगदीश नेताम, एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही।