
कल 24 अगस्त को निमाड़ मालवा सहित देश विदेश के समाजजन मिलकर सम्मेलन में करेंगे शिरकत ।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद निप्र –अंतराष्ट्रीय दि. जैन पोरवाड़ सामाजिक मंच (उत्कृष्ट पोरवाड़ सामाजिक मंडल के द्वारा संचालित) के तत्वावधान एवं अंतर्मुखी मुनि श्री 108 पूज्यसागरजी महाराज के सानिध्य में 24 अगस्त रविवार को नसिया जी धर्मशाला बड़ा गणपति के पास इंदौर में भक्तामर मंडल विधान, अधिवेशन एवं वार्षिक आमसभा का आयोजन रखा गया है ।
मंच के मुख्य मीडिया प्रभारी आशीष जैन लोनारा एवं जोन मीडिया प्रभारी सन्मति काका ने बताया की दोपहर 1:00 से मुनि श्री पूज्य सागर जी के सानिध्य में समस्त ग्राम नगर के पोरवाड़ अध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अधिवेशन की अध्यक्षता नमीष जैन( टेमी) समाज अध्यक्ष इंदौर ,मुख्य अतिथि विजय कुमार जी लोनारा वाले खरगोन, विशेष अतिथि प्रशांत जैन प्रति कुलाधिपति सेज यूनिवर्सिटी इंदौर भोपाल के द्वारा संपन्न होगा। मंच के अध्यक्ष समीर जैन,सचिव सन्मति जैन ने बताया कि मुनि श्री पूज्य सागर जी के सानिध्य में सुबह संगीतमय भक्तामर मंडल विधान होगा । इसमें सभी के सहयोग से वितरित कूपन का लकी ड्रॉ 21 अगस्त को निकाला गया मुख्य पात्रों का चयन किया गया जिसमें सोधर्म इंद्र रश्मि ललित जैन इंदौर, ध्वजारोहण रचना मनोज जैन मंडलेश्वर , ईशान इंद्र छाया पुष्पेंद्र जैनसूरत, महेंद्र इंद्र निर्मला राजेश जैन बड़वाह ,यज्ञ नायक लोकेंद्र जैन धामनोद ,कुबेर इंद्र स्नेहा सौरभ जैन खरगोन, दीप स्थापना संदेश जैन सनावद शास्त्र स्थापना के लिए प्रियंका जैन पुणे का नाम लक्की ड्रा मे खुला। भक्तामर आराधना के 48 कलश के 48 लक्की पात्रों का चयन भी किया गया। मंच की महिला अध्यक्ष नीना जैन सचिव ऋतु जैन ने बताया की इस आयोजन में दोपहर 3:00 से वार्षिक आम सभा होगी जिसमें समाज हित में अनेक निर्णय लिए जाएंगे एवं समाज के कमजोर वर्ग को कैसे ऊपर उठाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा होगी इस कार्यक्रम में शाम के भोजन में मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन परिवार बालसमुद इंदौर ने, सुबह के स्वल्पाहार सहयोगी राजेंद्र जैन परिवार धामनोद, इंदौर एवं नमकीन छाछ मधुबाला आशीष स्वाति परिवार इंदौर के सहयोग से रहेगा l कार्यक्रम में निमाड़ मालवा सहित देश विदेश के सदस्य भी सम्मिलित होंगे।