
ग्राम पंचायत किशनपुर में सचिव के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद स्थायी सचिव की नियुक्ति की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
संवाददाता तिलक राम पटेल
ग्राम पंचायत किशनपुर में सचिव के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद
स्थायी सचिव की नियुक्ति की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
तिलक राम पटेल/भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत किशनपुर में ग्रामीणों ने वर्तमान अस्थायी सचिव पुनीतराम सिन्हा के कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर सामूहिक रूप से उनके स्थानांतरण एवं स्थायी सचिव की नियुक्ति की मांग उठाई है। इस संबंध में ग्रामीणजन, सरपंच एवं समस्त पंचगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पिथौरा को सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पुनीतराम सिन्हा विगत छह वर्षों से ग्राम पंचायत किशनपुर में अस्थायी रूप से पदस्थ हैं, किन्तु उनकी अनुपस्थिति और कार्य के प्रति उदासीनता के कारण ग्रामीणों को शासन की योजनाओं एवं विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सुचारु रूप से नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सचिव की उपस्थिति नगण्य होने से पंचायत स्तर पर दैनिक कार्य ठप पड़े रहते हैं और शिकायतों का समाधान समय पर नहीं हो पाता।
ग्रामीणों का कहना है कि शासन की अपेक्षा के अनुरूप सचिव का कार्य संतोषजनक नहीं है। अतः उन्हें ग्राम किशनपुर से हटाकर शीघ्र ही स्थायी सचिव की नियुक्ति की जाए ताकि पंचायत कार्यों में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीणों ने बताया ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद, एसडीएम पिथौरा, सांसद लोकसभा महासमुंद, जिला कलेक्टर महासमुंद एवं विधायक बसना को प्रेषित की गई है।
इस सामूहिक मांगपत्र पर सरपंच, पंचगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती तो वे आगे आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होंगे।