
शाजापुर विधान सभा के विधायक अरुण भीमावद के द्वारा एक कार्यक्रम में राजपूत समाज के 14 गांव को चिन्हित कर धर्मशाला बनान
21 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा राजपूत समाज के हित में एक सराहनीय पहल की गई है। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने घोषणा की कि क्षेत्र के 14 राजपूत बहुल गांवों में धर्मशालाओं के निर्माण हेतु योजना तैयार की हैं।धर्मशालाओं का उद्देश्य समाज के सामूहिक और मांगलिक कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है, ताकि ग्रामीणों को विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उचित स्थान उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में विधायक ने स्पष्ट किया कि समाज की एकता और परंपराओं के संरक्षण के लिए ऐसे सामाजिक केंद्र आवश्यक हैं। उन्होंने इन निर्माण कार्यों के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। विधायक ने कहा कि धर्मशाला निर्माण से आने वाली पीढ़ियों को भी सुविधा मिलेगी और समाजिक कार्यक्रमों में आर्थिक बोझ भी कम होगा।
समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि यह पहल समाज को नई दिशा देगी और मिल-जुलकर आगे बढ़ने का संदेश भी देगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांवों के प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और सामाजिक सद्भाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।