
नगर झमाझम बारिश सोमवारिया बाजार सब्जी मार्केट भट्ट मोहल्ला निमवाडी क्षेत्र की सड़के पानी से जमा हो गया जिससे यातायात प्रवाहित हुआ
21 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शहर में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सोमवारिया बाजार, सब्ज़ी मार्केट, भट्ट मोहल्ला और निमवाड़ी क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक रुक-रुककर जारी रहा। लगातार वर्षा के कारण बाज़ार क्षेत्र की नालियां ओवरफ्लो हो गईं और गंदा पानी सड़कों पर फैल गया। बरसाती पानी के कारण वाहन चालकों को सड़क पर अपनी गाड़ियां चलाने में कठिनाई हुई तथा कई जगह जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वहीं, ज़रूरी सामान लेने आए खरीदारों को भी कीचड़ व पानी से होकर गुजरना पड़ा।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हर साल बारिश में यही स्थिति बनने से व्यापार पर असर पड़ता है। नगर परिषद द्वारा जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी देखने को मिली। नागरिकों ने प्रशासन से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने और नालियों की नियमित सफाई कराने की मांग की है।
झमाझम बारिश ने जहाँ खेती-किसानी के लिए राहत पहुंचाई, वहीं शहरवासियों को जलजमाव के कारण बड़ी दिक्कतों से जूझना पड़ा। प्रशासनिक तंत्र के लिए यह स्थिति एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।