
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
काला चीता के नाम से प्रसिद्ध अयान खान(पहलवान) ने करही में हुऐ दंगल में हासिल किया प्रथम स्थान
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / नगर के काला चीता के नाम से सुप्रसिद्ध पहलवान अयान खान ने करही में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवान को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पहलवान अयान खान को पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं गदा प्रदान की गई।
अयान खान की उपलब्धि पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला,पार्षद पवन इंगला, अनिल बारे, शेरान शेख, सोनू पेंटर,सुनील गुप्ता, नगर पालिका के आशीष सोनी ,फैजान खान, आकाश नरिया ने बधाई दी।